परेड कोठी क्षेत्र में सतनारायण लाज के सामने महिला व दुकानदार से मारपीट को लेकर क्षेत्र में मची अफरा-तफरी

परेड कोठी क्षेत्र में सतनारायण लाज के सामने महिला व दुकानदार से मारपीट को लेकर क्षेत्र में मची अफरा-तफरी

वाराणसी/ आज एक बार फिर मानवता शर्मसार हो गई जब सरेराह एक युवक ने महिला की जबरदस्त पिटाई कर दी और हद तो तब हो गई कि आसपास के होटल और रेस्टुरेंट वालों के साथ साथ तमाशबीनों ने अपनी बेशर्मी की हदें पार करते हुए तमाशा देखते रहे। मामला 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का नारा देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणासी का है जहां बलिया से आई एक महिला परेड कोठी स्थित एक होटल में रुकी हुई थी और सामने ही एक रेस्टुरेंट के कर्मचारी से कहासुनी हो गई और विवाद बढ़ते ही दोनों में हाथापाई हो गई जिसके बाद उक्त रेस्टुरेंट के कर्मचारी ने महिला को बड़ी ही बेरहमी से लात और घूंसों से पिटाई कर दी। पूरी घटना के दौरान आसपास के लोग तमाशबीन बने रहे और अंततः किसी के द्वारा 112 नम्बर पर सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन तब तक उक्त रेस्टुरेंट का आरोपी कर्मचारी फरार हो चुका था। वहीं जब इस संदर्भ में क्षेत्रीय चौकी इंचार्ज को कॉल किया गया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था फिर SHO सिगरा को फ़ोन किया तो उन्होंने बताया कि चौकी इंचार्ज अवकाश पर हैं इसलिए उनका मोबाइल स्विच ऑफ है। अब सवाल यह उठता है कि क्या cug नम्बर अवकाश पर बंद रखना पड़ता है? वहीं इस घटना के बाबत जब क्षेत्रीय सिगरा थाने के SHO से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला पति पत्नी का था तो वहीं क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि पुलिस मामले की लीपापोती करने में जुटी हुई है और मामले को रफा दफा कर ठंडे बस्ते में डालना चाहती है।