रामकृष्ण सेवा आश्रम अस्पताल में ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिये नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने की मंडलायुक्त से बात
मिर्जापुर : नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल जिले में बढ़ रहे कोरोना मामले को लेकर काफी चिंतित दिखे।बता दे संक्रमितों की संख्या में आये दिन इजाफा हो रहा है। जिससे जिला अस्पताल से लेकर शहर के अन्य अस्पतालों में ऑक्सीजन एवं बेड की कमी दिखाई पड़ रही है।पालिकाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने इन सभी समस्याओं को लेकर मंडलायुक्त से बात की और साथ ही रामकृष्ण सेवा आश्रम में ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की भी मांग की जिससे अस्पताल परिसर में खाली पड़े 40 बेडो पर संक्रमितों का उपचार हो सके।
मिर्जापुर से संवाददाता नीरज शर्मा की रिपोर्ट