संतों की सेवा मिले इससे एहम, और जीवन में कुछ हो नहीं सकता...

संतों की सेवा मिले इससे एहम, और जीवन में कुछ हो नहीं सकता...

वाराणसी / बुधवार देर रात महामंडलेश्वर संत प्रकाश नन्द महाराज जी बाबा बैजनाथ धाम वालो ने अपने हरियाणा के जिला पलवल के आश्रम कनक बिहारी जी में व्रक्षा रोपण कार्यक्रम के उपरांत अपने साथ सेवा में हमेशा तदप्र रहने वाले रूद्र भारद्वाज को अपना निजी सचिव व सनातन धर्म रक्षा परिषद में राष्ट्रीय महामंत्री नियुक्ति किया साथ जी अभिषेक गौड़ को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नियुक्ति किया ओर रूद्र जी से उम्मीद की के वो पूरी निष्ठा से ये दोनों जिम्मेदारी निभाएंगे ।रूद्र भारद्वाज ने दंडवत करके महाराज श्री जी का आशीर्वाद लेते हुए कहा के वो इस जिम्मेदारी के लिए योग्य है ओर महाराज जी की सेवा का मौका मिलने पर खुशी जाहिर की व साथ ही प्रारब्ध के कर्म को बताकर बोले के संतो की सेवा मिले इससे एहम और जीवन में कुछ हो नहीं सकता ।

तौफीक खान