नामांकन को बचा मात्र 3 दिन: गजेटेड हॉलीडे होने से 3 दिन नहीं होगा पर्चा दाखिला...
वाराणसी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अगले दो दिन तक नामांकन नहीं होगा।प्रत्यशियों के पास अब मात्र 3 दिन ही नामांकन के लिए समय बचे है। प्रशासन ने जिला मुख्यालय पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है, धारा 144 लागू होने से प्रत्याशी जुलूस या रैली लेकर नहीं जा सकते।
वाराणसी जनपद के 8 विधानसभाओं के लिए नामांकन 12, 13 और 15 फरवरी को गैजेटेड छुट्टी होने की वजह से नहीं होगा। 12 फरवरी द्वितीय शनिवार, 13 फरवरी रविवार, 15 फरवरी हज़रत अली साहब के जन्मदिवस पर नामांकन का अवकाश रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि नामांकन केवल बचे हुए तीन दिन 14, 16 और 17 फरवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे के मध्य होगा। श्री रविदास जयंती 16 फरवरी को है मगर गैजेटेड छुट्टी न होने से उस दिन नामांकन होगा।
बता दें, जनपद वाराणसी में नामांकन की प्रकिया 10 फरवरी से प्रारम्भ हुई है, और नामांकन दाखिल करने का अंतिम 17 फरवरी है। 18 फरवरी को नामांकन पत्र की जांच होगी, 21 फरवरी को नाम वापसी का अंतिम दिन है। मतदान 7 मार्च को और मतगणना 10 मार्च को होगी।