रियल एस्टेट कारोबारी से मांगी गई फोन पर रंगदारी, पुलिस जांच में जुटी...

रियल एस्टेट कारोबारी से मांगी गई फोन पर रंगदारी, पुलिस जांच में जुटी...

वाराणसी। रियल एस्टेट कारोबारी और समाजवादी पार्टी से जुड़े एक शख्स से इनामी बदमाश इंद्रदेव सिंह उर्फ बीकेडी के नाम पर रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। भेलूपुर थाना क्षेत्र के शुकुलपुरा के रहने वाले रियल एस्टेट कारोबारी जितेंद्र यादव से एक करोड़ की फोन पर रंगदारी मांगी गई है। पहले तो कारोबारी ने हल्के में लिया मगर 45 सेकेंड के कॉल में व्यापारी से सख्त लहजे में पैसे की मांग की गई अन्यथा अंजाम भुगत लेने की धमकी दी गई है। पीड़ित रियल एस्टेट कारोबारी समाजवादी पार्टी से भी जुड़े है।

इनामी बदमाश के नाम पर शनिवार को रंगदारी मांगने की सूचना पर भेलूपुर पुलिस सहित अफसरों में हड़कंप मच गया। व्यापारी ने जैसे ही प्रकरण की जानकारी अफसरों को हुई पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर क्राइम ब्रांच सहित भेलूपुर पुलिस की दो टीमें जांच में लगा दी गई हैं। वहीं कारोबारी के घर के आसपास सुरक्षा भी बढ़ाई गई है।

डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने बताया कि जिस फोन काल से धमकी मिली है, उस नंबर का डिटेल खंगाला जा रहा है और कारोबारी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सर्विलांस टीम को भी लगाया गया है, अतिशीघ्र मामलें का पर्दाफाश होगा। सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है।