नदी में डूबकर हुवा मौत, घर वालो का रो रोकर बुरा हाल...

नदी में डूबकर हुवा मौत, घर वालो का रो रोकर बुरा हाल...

       तौफ़ीक़ खान

बबुरी - स्थनीय थाना क्षेत्र के नगई गांव निवासी प्रद्युम्न 18 वर्ष पुत्र बालकिसून की नदी में डूबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रद्युम्न रोज की भांति शौच करने के लिए गया था उसी समय उसको मिर्गी का दौरा आया और वह नदी में औधे मुंह गिर गया बीमारी के प्रभाव के कारण वह अपने आपको बचा नहीं पाया और डूबने से उसकी मौत हो गई

शौच करने के लिए गांव के ही कुछ लड़के गए तो उन्होंने देखा कि प्रद्युम्न नदी में आधा डूबा हुआ है उन्होंने शोर मचाना प्रारंभ कर दिया तो गांव के लोग आकर उसे नदी से बाहर निकाले तब तक उसकी मौत हो चुकी थी बताते चलें कि प्रद्युम्न अपने पिता का तीन बहनों के बाद इकलौता पुत्र था जिसक बीमारी के इलाज के लिए पिता बेंगलुरु रहकर नौकरी करते हैं तीनों बहनों तीनों बहनों की शादी हो चुकी है मां की मौत पहले हो चुकी है घर में केवल एक बूढ़ी दादी हैं जो उसको भोजन बना कर खिलाती थी अचानक हुए इस हादसे से दादी एकदम बेसुध हो गई थी और आसपास के लोगों का रो रो कर बुरा हाल था।