निर्भया कांड में दोषियों को सजा-ए-मौत तक पहुंचाने वाली अधिवक्ता सीमा कुशवाहा ने परिजनों से की मुलाकात, निकला कैंडल मार्च...
1.
मिर्जापुर। निर्भया की केस लड़ने वाली सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता सीमा समृद्धि कुशवाहा आज शाम 4 बजे मिर्जापुर पहुंची छात्रा के साथ गैंगरेप के बाद हत्या के मामले में परिजनों से उनके घर जाकर मुलाकात की । बता दें कि सीमा समृद्धि कुशवाहा निर्भया कांड के सभी गुनाहगारों को सजा दिलाने के बाद सुर्खियों में आईं थी।ऐसे मामलों का निशुल्क केस भी लड़ती हैं और गुनहगारों को सजा दिलाती हैं।छात्रा का केस भी खुद ही लड़ेंगी। पीड़ित छात्रा के घर माँ से मिलकर रोते हुए सांतवना दिया उन्होंने कहा कि जब तक दोषियों को फांसी पर लटकावा नहीं दूंगी तब तक चैन से नहीं बैठूंगी।
अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के जिलाध्यक्ष आनंद कुशवाहा ने बताया कि जिला इकाई परिवार के साथ खड़ा है।हर जरूरत पूरी करने की कोशिश रहेगी।अनगढ़ भोला गार्डेन से गुरुवार को शाम पांच बजे बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए कैंडिल मार्च निकाला गया जिसमें बड़ी तादाद में युवा शामिल हुए।
2.
आगे बताते चलें कि सीमा कुशवाहा गुरुवार की शाम नगर के कतवारू के पूरा पहुँची ।जहां तीन दिनों पहले घर बाहर खेल रही 09 वर्षीय बालिका को पतंग देने के बहाने घर मे बुलाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था।पीड़िता के मुंह खोलने के डर से दोनों आरोपियों ने बालिका की रस्सी से गला कसकर हत्या कर दी थी।देर रात तक शव को पीड़ित बालिका के घर के कुछ दूरी पर शव फेक दिया था।मामले का खुलासा करते हुये पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज अग्रिम कार्यवाही की।
सीमा कुशवाहा द्वारा कहा गया कि ऐसे जघन्य घटना को अंजाम देने वाले दुर्दांत अपराधियों को समाज मे रहने का कोई हक नही है। ऐसे लोगो को मौत की सजा ही बेहतर है। जब तक पीड़िता को न्याय नही मिलता परिवार के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी रहूँगी, और जब तक उन्हें फांसी पर लटकवा नहीं दूंगी चैन से नहीं बैठूंगी।