एस के आईटी इंजीनियरिंग कॉलेज में 50 छात्र/ छात्राओं को मोबाइल वितरित किए गए...
कानपुर देहात / कानपुर देहात सन्दलपुर क्षेत्र के हवासपुर स्थित शिक्षण संस्थान में बी बी ए व बी सी के बच्चो को मोबाइल वितरित किये गए ।मोबाइल पाकर बच्चोँ के चेहरे खिल गए।एस के आई टी शिक्षण संस्थान में रविवार को संदलपुर ब्लॉक प्रमुख राहुल तिवारी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही मोबाइल वितरण योजना के तहत ,जया कुशवाहा ,आस्था पोरवाल, अंजली कुशवाहा रिया विश्नोई ,शिवांगी पाल अनुष्का पाल अरुण वीर ,दिव्या शुक्ला धर्मवीर ,रिया गौर तौशीप हेमा ,कोमल निषाद आदि छात्र /छात्राओं को मोबाइल वितरित किए गए। मोबाइल पाकर बच्चों के चेहरे खिल गए ।कालेज के डायरेक्टर विवेक कुशवाहा ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना से बच्चो को सुचारु रूप से पढाई करने में सहुलियत मिलेगी ।वहीं ग्रामीण शिक्षा उत्थान एवं मानव सेवा समिति मंगलपुर के संचालक महेन्द्र वर्मा ने कहा कि इस योजना से गरीब छात्र /छात्राओ को बहुत लाभ होगा । अब छात्र मोबाइल की मदद से अपनी पढ़ाई कर सकते है और सभी छात्र /छात्राओ को एक सलाह है कि इस मोबाइल का सदपयोग करें दुरपयोग नही। इस मौके पर इस मौके पर कालेज के प्रबन्धक श्रीकृष्ण कुशवाहा ,कालेज के डायरेक्टर विवेक कुशवाहा ,सौरभ कमल ,नेहा कमल ,सौरभ सिद्धार्थ, शिवांश महेंद्र वर्मा अब्दुल कलाम ,अलका कुशवाहा राकेश प्रजापति शायमा आदि लोग मौजूद रहे।
कानपुर देहात से संवाददाता सागर भारतीय की रिपोर्ट