सड़क दुर्घटना में दो युवकों का मौत, चालक ट्रक लेकर हुआ फरार...
वाराणसी। राजातालाब नेशनल हाइवे मार्ग पर बीरभानपुर गांव के समीप सोमवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पहुंची राजातालाब थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी राम आशीष के मुताबिक, मृतकों की पहचान मोनू चौहान (25) निवासी रैपुरा आशापुर थाना सारनाथ तथा मुकेश चौहान (32) निवासी कचनार राजातालाब के रूप में हुई। जेब से मिले परिचय पत्र से शिनाख्त हुई। परिजनों से सम्पर्क किया जा रहा है।
वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह करीब 06 बजे पल्सर सवार युवकों को मोहनसराय की तरफ जा रही ट्रक ने जोरदार मार दी और मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक समेत चालक फरार हो गया। पुलिस तलाश में जुट गई है।