सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत...
वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र के शहीद उद्यान के सामने डम्पर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। गुरुवार की दोपहर वह लंच करने के लिए निकला था। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, हादसे के बाद डम्पर लेकर ड्राइवर भाग निकला।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के मुताबिक, मरने वाले युवक का नाम गुड्डू शर्मा (28) है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मर्चरी भेजवाया है और बिहार निवासी गुड्डू के परिजनों से संपर्क करने में लग गयी है। फिलहाल पुलिस डम्पर और चालक की तलाश में जुट गई है।