ग्रामीण पुलिस ने 3 के खिलाफ किया गुंडा एक्ट में कार्रवाई...
वाराणसी। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा चलाये जा रहे अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान के क्रम में ग्रामीण थानों की पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट में कार्रवाई की है। कपसेठी पुलिस ने 2 के खिलाफ तो मिर्जामुराद पुलिस ने 1 आरोपी के खिलाफ यूपी गुण्डा नियंत्रण अधिनियम में कार्रवाई की है।यह तीनों मारपीट, शराब तस्कर, छेड़खानी व पाक्सो एक्ट में सक्रिय रहे है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित वर्मा ने बताया कि राधेमोहन पटेल उर्फ तुफानी निवासी ग्राम गजेपुर थाना कपसेठी, शिवराम ग्राम गजेपुर थाना कपसेठी और राजू श्रीवास्तव निवासी अमिनी थाना मिर्जामुराद के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।