ये मुल्क हम सभी का है और हम सब इसके फूल हैं..

ये मुल्क हम सभी का है और हम सब इसके फूल हैं..

मिर्जापुर । आने वाला 28 व 29 मार्च का दिन होली का दिन भी है और खुदा ना करे मुल्क में ऐसा कोई भी हादसा हो जिससे मादरे वतन का दावन खून से लाल हो जाए। मैं एक मुसलमान होने के नाते सभी मुसलमान भाईयों से गुजारिश करता हूँ की अगर ग़लती से होली का रंग आप पर पड़ जाये तो बगैर बुरा माने मुस्कुराकर होली की मुबारकबाद देकर आगे बढ़ जाना। अगर जान बूझकर भी आप पर कोई रंग डाल दे तो आप अपने आका हजरत मुहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का तसव्वुर करना क्यों कि आप उस नबी के गुलाम हैं जिन पर रोज कुड़ा डालने वाली औरत जब एक रोज कुड़ा नहीं डाला तो आप उसकी खैरियत लेने उसके घर पहुँच गये। उस औरत को बीमार देखकर उसकी खिदमत करने लगें और अपने हुस्ने ईखलाक से उसे अपना असीर बना लिया। होली का रंग पड़ जाने से ना तो आपका ईमान खराब होगा ना ही आपकी जिंदगी। तो माहौल को खुशगवार रखने के लिए इस बात पर गौर करियेगा जरूर। दूसरी तरफ मुल्क के तमाम हिन्दू भाईयो से भी गुजारिश करता हूँ कि होली प्यार मुहब्बत और खुशहाली का त्योहार है आप ऐसा कोई काम ना करें जिससे किसी दूसरी कौम के लोगों की दिल आजारी हो। आप लोग भी मर्यादा पुरुसोत्तम राम के अनुयायी हैं जिन्होंने जिंदगी के चौदह साल सिर्फ मुहब्बत के नाम पर बीहड़ जंगल में बिता दिया। ये मुल्क हम सभी का है और हम सब इसके फूल हैं और इसमे से एक भी फूल टूटा या मसला गया तो गुलशन की खूबसूरती जाया हो जायेगी। इसलिए होली मनाइये, खूब रंग खेलिये मगर ये ख्याल रखियेगा कि आप की वजह से किसी भी कौम के लोगों को तकलीफ ना होने पाये। 

होली की बहुत बहुत मुबारकबाद

जर्नलिस्ट गुड्डू खाँ मिर्जापुर