संक्रमण काल में सम्मानित हुई सामाजिक संस्थाएं...
वाराणसी। रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन ने रामनगर और चंदौली के विभिन्न सामाजिक संगठनों के सम्मान समारोह का आयोजन ओंकार भवन में किया गया।समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों को देखते हुए संस्थाओं को सम्मानित किया गया ।
सम्मानित होने वाली मुख्य संस्थाये जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रामनगर शाखा, परिवर्तन सेवा समिति, सत्या फाउंडेशन, अग्रसेन सेवा समिति, सरिता जनसेवा ट्रस्ट, चेतना मंच, श्री सेवा सामाजिक संस्था, सब जग चल्लन हार ट्रस्ट, नवयुवक जन सेवा समिति, नवयुवक समिति, गंगा सेवा समिति, चढ़दीकला कार सेवा संस्था, जन सेवा समिति ट्रस्ट ,सीताराम वेलफेयर सोसाइटी ,श्री सूर्य देव मंदिर छठ पूजा सेवा समिति, स्वामी कबीर मेमोरियल ट्रस्ट ,खाना बैंक ट्रस्ट, पूर्वांचल युवा शक्ति सेवा ट्रस्ट, अक्षम उत्थान संस्था रहे।
रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में यहां पर उपस्थित सभी समाज सेवी संस्थाओं ने और उनके कार्यकर्ताओं ने अपनी जान की परवाह न करते हुए कठिन समय में दिन रात निस्वार्थ भाव से समाज के अंतिम पायदान सहित सभी जरूरतमंद लोगों की सेवा किया है,वो बेहद सम्माननीय है।
उनका सम्मान करने से लोगो को आगे और अच्छा कार्य करने की प्रेरणा भी मिलेगी।
ये भी कहा कि रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों ने हर समय जरूरत मंदो की मदद की है और आगे भी करते रहेंगे,व साथ मे समाज मे अच्छे कार्य करने वाले संस्थाओं व व्यक्तियों का हमेशा उत्साहवर्धन किया है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जितेंद्र सिंह ,सतीश गुप्ता, अमित गुप्ता, विजय केसरी, अजय राय ,परेश सिंह ,डीके मौर्या, पंकज बिजलानी, सुरेंद्र राय , राजेश रंजन, चेतन उपाध्या, अखिल पोद्दार, सुरेश ड्रोलिया, सरिता मौर्या, विनोद जायसवाल सहित भारी संख्या में उद्यमी मौजूद रहे।