महिलाओं ने उठाई आवाज, मोदी जी ले जाइए अपना गैस सिलेंडर वापस
वाराणसी : रोहनियां थाना क्षेत्र के मदरवा गांव में जिलाध्यक्ष शिक्षक सभा संजय राय प्रियदर्शी के नेतृत्व में महिलाओं ने उज्वला योजना के नाम पर छलावा देकर जो गरीबो का उपहास उडाया है एक तरफ मुफ्त सिलिन्डर दिया वही दूसरी तरफ सब्सिडी खत्म करके गैस सिलिन्डर का दाम 900 रुपये कर दिया है मोदी जी अपना गैस सिलिन्डर ले जाय हमलोगों को नही चाहिये का नारा लगाकर विरोध किया वही जिलाध्यक्ष शिक्षक सभा संजय राय प्रियदर्शी ने कहा कि जो लोग रोज मजदूरी करके अपना पेट पालते है वो 900 का सिलेन्डर कैसे भरा पायेंगे मोदी जी ने उज्वला के नाम पर गरीबो का उपहास उडाया है वही चुन्नी देवी ने कहा कि मोदी जी ने हम गरीब लोगों का मजाक उड़ाया है उज्वला योजना के नाम पर मुफ्त सिलेंडर देकर और फिर उसका दाम 900 कर दिए अब हमलोग फिर से लकड़ी बिनकर खाना बनाने को विवश है विरोध करने वालो में मुख्य रूप से प्रकाश सहानी,बिट्टो,धनवंती,जमुनो विकास कुमार बिन्द, अविनाश दुबे चन्दन,काशी नाथ गुप्ता, संतोषी,आशा,रुक्मणि,उर्मिला इत्यादि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
संवाददाता अरविंद कुमार वर्मा