चल रहा था जिस्मफरोसी का धंधा, पुलिस ने 5 महिलाएं 2 पुरुष को किया रंगेहाथ गिरफ्तार...
वाराणसी। चेतगंज के बाद भेलूपुर थाने की पुलिस ने सूचना के आधार पर दो महिलाओं और दो पुरुष को गिरफ्तार कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने पैसे और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। कस्टमर की बुकिंग बकायदे व्हाट्सअप पर की जाती थी, इसकी सूचना मिलते ही छापेमारी की गई है।
एसीपी भेलूपुर चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर भेलूपुर पुलिस ने स्थानीय चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह के साथ महिला कांस्टेबल को साथ लेकर दबिश दी तो कबीर नगर स्थित वीडीए ब्लॉक 16 से पांच महिलाएं और दो पुरुष को रंगेहाथ पकड़ लिया गया है। मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है, जिसमें चार महिलाएं स्थानीय है और एक महिला दिल्ली की एक स्पा में काम करती है।