एनडी तिवारी हत्याकांड के आरोपित की करोड़ों की संपत्ति कुर्क...
वाराणसी l पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में चर्चित पत्रकार एनडी तिवारी हत्याकाण्ड के आरोपी को पुलिस ने खुलासा करते हुए वर्ष 2021 में 6 अप्रैल को जेल भेज दिया था.
चर्चित और सनसनीखेज हत्याकांड में प्रकाश में आये राजेन्द्र सिंह उर्फ राजन निवासी कुशहा थाना चुनार मिर्जापुर के द्वारा अपराध से अवैध रुप से अर्जित सम्पत्ति के विषय में जानकारी कर उसके द्वारा अपराधिक तरीके से ग्राम औढ़े परगना देहात थाना रोहनिया वाराणसी में कुल 1.231 हे0 जमीन क्रय किया है जिसका मूल्यांकन उपनिबंधक कार्यालय कराया गया तो पाया गया की उपरोक्त भूमि कुल 2 करोड़ 03 लाख 10 हजार रूपए है. जिसको जिलाधिकारी वाराणसी के आदेश से पुलिस ने 27 अगस्त 2022 को गैंगेस्टर एक्ट में कुर्क किया है. बता दें की राजेन्द्र सिंह उर्फ राजन पर कुल 4 आपराधिक मुकदमें है.