करे योग रहे निरोग कमांडेंट 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल...
वाराणसी / बता दें कि, 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस या विश्व योग दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की थी. इसके बाद साल 2015 से इस दिन को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर मनाया जाने लगा ।
आज 21 जून विश्व योगा दिवस के रूप में मनाया जाता है इस अवसर पर 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पहाड़िया के द्वारा विश्व योगा दिवस का आयोजन किया गया इसका मुख्य उद्देश्य था ऑफिसर व जवान को शारीरिक रूप से और मानसिक रूप से स्वस्थ रखना इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अनिल कुमार वृक्ष, कमांडेंट 95 बटालियन थे तथा विशिष्ट अतिथि योग गुरु श्री सुशील कुमार और डाक्टर एस.एस.पांडे असिस्टेंट प्रोफेसर बीएचयू थे।
इस अवसर पर योग गुरु द्वारा जवान को प्राणायाम करने के लिए बताया गया जिसमें प्रमुख तौर पर कपालभाति,अनुलोम-विलोम ब्राह्मणी, ओम् व्यायाम आदि कराए गए मुख्य अतिथि श्री अनिल कुमार वृक्ष, कमांडेंट 95 बटालियन के द्वारा प्राणायाम व्यायाम के फायदे ऑफिसर व जवानों को बताया गया मुख्य अतिथि ने यह भी बताया कि करोना से बचाव के लिए योग बहुत जरूरी है ।
इस अवसर पर श्री नितिद्र नाथ द्वितीय कमान अधिकारी, श्री सुरेश मिश्रा द्वितीय कमान अधिकारी ,श्री महेंद्र मिश्रा उप कमांडेंट, श्री रवि श्रीवास्तव उप कमांडेंट व बटालियन के तमाम ऑफिसर व जवानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।