अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अफसरों ने किया योगाभ्यास, लोगों से की योग अपनाने की अपील...
1.
वाराणसी। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सोमवार को बनारस क्लब जिले के अफसरों ने कोविड़ का पालन करते हुए 20 लोगों के साथ योगाभ्यास किया गया। मंत्री अनिल राजभर ने अपने परिवार संग घर पर ही योग कर लोगों को जागरुक किया। ज्यादातर लोगों ने वर्चुअल माध्यम से योग को बढ़ावा देने के लिए घर से ही योग किया, तो कुछ बड़े सोसाइटी और मुहल्लों में लोग छोटे-छोटे टुकड़ों में योग किया।
2.
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि मुख्यालय स्तर पर बनारस क्लब में हम लोगों ने कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखते योगाभ्यास किया। जिस तरह से पूरे भारत में योग के माध्यम से लोगों को स्वस्थ रखने के लिए योग को बढ़ावा दिया है, उसे जनता बखूबी निभा भी रही है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि वाराणसी के आठों ब्लॉक व 140 ग्राम पंचायतों को भी योग को बढ़ावा देने के लिए निर्देशित किया गया। कोरोना के तीसरे चरण देखते हुए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि पूरे जिले में योग को लेकर प्रतियोगिता भी रखी गई है। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिया जाएगा।