जलाभिषेक की तैयारी में जुटे यादव बंधु, साफ-सफाई की मांग...
वाराणसी। सावन के पहले सोमवार को काशी विश्वनाथ सहित अन्य शिवालयों में यादव बंधुओं द्वारा होने वाले जलाभिषेक के बारें में चंद्रवंशी गोप सेवा समीति की आशापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रमुख रूप से यादव बंधुओं ने साफ सफाई की मांग करते हुए कहा कि लाट भैरव मंदिर परिसर की समूचित साफ-सफाई व ब्लीच पाऊडर का छिड़काओं, पानी के टैंकर की व्यवस्था की जाए, ओम्कारेश्वर मंदिर के जर्जर सीढ़ियों की मरम्मत की मांग की। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न आये त्रिलोचन महादेव मंदिर की गलीयों की सीवर की साफ सफाई की जाये।कलश यात्रा के मार्गो को
दुरुस्त कराया जाये। मच्छोदरी पुलिस चौकी के समीप जाने वाले रास्तो की साफ-सफाई करायी जाए।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ. एम. पी. यादव ने बताया कि जलाभिषेक में सभी यादव बंधु कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ जलाभिषेक करेंगे।
बैठक का संचालन मनोज यादव व धन्यवाद ज्ञापन विजेंद्र यादव ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से अध्यक्ष लाल जी यादव, राजू यादव प्रदेश सचिव, धर्मेन्द्र यादव (सिन्टु) सपा मीडिया प्रभारी, मनोज यादव पूर्व अध्यक्ष दक्षिणी विधनसभा, दयाराम मास्टर विधनसभा अध्यक्ष, विनय यादव ,सुरेन्द्र मास्टर, डॉ आर सी यादव, आयुष्मान ,अवधेश यादव ,पारसनाथ, देवनाथ , लोकनाथ कमलनाथ,जयप्रकाश, पारस ,भूषण यादव, कौशल्या यादव, ऋषि यादव, अमन यादव,नितिन यादव, आशु ,सौरभ सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट विशाल कुमार