गैंगेस्टर का मकान हुआ कुर्क थाना जैतपुरा का बड़ा कार्यवाही
1.
वाराणसी : अपराधियों के प्रति ऑपरेशन क्लीन के तहत आज वाराणसी के थाना जैतपुरा ने बड़ी कार्यवाही की ज्ञात हो कि गैंगस्टर एक्ट के आरोपी भाई मेराज के अनैतिक ढंग से इकट्ठा की गई संपत्ति घर को कुर्क किया गया लगातार वाराणसी पुलिस ने अपराधियों को मिशन क्लीन के अंतर्गत स्पष्ट तौर पर अपन इरादे जाहिर कर दिया है जिसके बाद लगातार एक के बाद एक गैंगेस्टर के आरोपियों का संपत्तियों को कुर्क कर कर उनके कमर तोड़ने का कार्य कर रही है
2.
इसी क्रम में आज थाना जैतपुरा और थाना कैंट में गैंगस्टर मेराज अहमद की जमीन और संपत्ति दोनों को जिला मजिस्ट्रेट वाराणसी के आदेश पर कुर्क किया। कोई अप्रिय घटना ना हो इस को देखते हुए मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई खुद मौके पर इंस्पेक्टर जेतपुरा इंस्पेक्टर कैंट मैं फोर्स मौजूद रहे।
रिपोर्ट तौफीक खान