शिव रुद्राक्ष अनुसंधान केंद्र ने गरीबों में बांटा कोरोना की दवा, प्रोटोकॉल मानने की अपील...
1.
वाराणसी : गरीबों की सहायता के लिए अब फिर मदद के हाथ बढ़ने लगे है। गरीबों को स्वस्थ रखने की चिंता करते हुए समाजसेवी और शिव रूद्राक्ष अनुसंधान केंद्र के निदेशक जाने-माने ज्योतिषाचार्य डॉक्टर अनूप कुमार जायसवाल ने सोमवार को अपने सिगरा स्थित प्रधान कार्यालय पर गरीबों में निशुल्क कोविड -19 की दवाईयां वितरित की। यह कार्यक्रम काशी विश्वानाथ माँ गंगा सेवा ट्रस्ट ,लायंस क्लब नटराज और शिव रूद्राक्ष अनुसंधान केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में की गई।
2.
डॉ. अनूप जायसवाल ने कहा कि लायंस क्लब नटराज के डॉक्टरों द्वारा कोरोना की दवाईयां प्रतिदिन 20 गरीब तबके के लोगों को मुफ्त प्रदान की जाएंगी। साथ ही शिव सबकी रक्षा करें इसके लिए शिव रूद्राक्ष अनुसंधान की तरफ से पांच मुखी रुद्राक्ष दी जाएगी। उन्होंने बताया कि दवा वितरण का कार्य अगले 20 दिनों तक चलाने की योजना है। इस दौरान हम सबको भारत सरकार द्वारा बनाये गए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का भी निर्देश दे रहे है।