थानाप्रभारी सत्येंद्र सिंह ने काटा चालान दी हिदायत..
तौफ़ीक़ खान की रिपोर्ट
वाराणसी : जनपद में इन दिनों कोरोना का कहर अपने चरम सीमा पर है ऐसे में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की निर्देशानुसार बिना मास्क के घूम रहे लोगों का थाना प्रभारी बबुरी सत्येंद्र विक्रम सिंह ने ना सिर्फ चालान काटा बल्कि सख्त लहजे में हिदायत भी दिया ।गौरतलब हो कि लगातार बिना मास्क के घूम रहे लोगों का थाना प्रभारी के द्वारा चेकिंग अभियान करते हुए चालान किया जा रहा है जिससे क्षेत्रीय जनता तो मास्क लगाना सुरू कर दिया लेकिन आस पास के लोग अभी इसको गंभीरता से नही ले रहे है।जहां एक तरफ कोरोना का कहर अपने चरम सीमा पर है तो वहीं इसके बढ़ते हुए चैन को रोकने के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट तौर पर निर्देशित किया है कि बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें।