स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय सीताराम गुप्त के तस्वीर का पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा किया गया अनावरण
मिर्जापुर : जिले के नारघाट स्थित शहीद उद्यान में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीद उद्यान के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय सीताराम गुप्ता जी के चित्र का अनावरण विंध्याचल मंडल परीक्षेत्र के आईजी श्री पीयूष कुमार श्रीवास्तव के द्वारा दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया गया, इस शुभ अवसर पर आईजी पीयूष कुमार श्रीवास्तव ने उन्हें नमन करते हुए कहा कि देश की आजादी के लिए अपनी जान माल कुर्बान कर हमें स्वतंत्रता की सौगात देने वाले अमर शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को हमें कभी नहीं भूलना चाहिए, हम आप अगर आज एक स्वच्छ वातावरण में जीवन जी रहे हैं तो यह इन्हीं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की देन है, इस दौरान विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने भी स्वर्गीय श्री सीताराम गुप्त जी की चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया वहीं अपने वक्तव्य में स्वतंत्रा संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री सीताराम गुप्ता के पुत्र और जिले के जाने माने डॉक्टर, डॉक्टर चंद्र केतु ने कहा कि उनके पिता स्वर्गीय सीताराम गुप्ता देश की आजादी के लिए इसी मिर्जापुर की जमीं से तकरीबन 5 बार जेल भी गए जिसमें आगरा जेल समेत देश के कई जेल शामिल हैं इस दौरान उनकी मुलाकात स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े देश के बड़े-बड़े नेताओं से भी हुई साथ ही उन्होंने कहा कि स्वर्गीय सीताराम गुप्त जिले के सर्वप्रथम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी रहे डॉ चंद्र केतु ने कहां की पिताजी ने उन्हें हमेशा सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी और आज वह जो भी हैं पिताजी के आदर्शों और आशीर्वाद से ही है, साथ ही उन्होंने कहा कि आज का दिन उनके लिए किसी पर्व से कम नहीं, उन्होंने कहा की आज पिता जी की देंन ही है जो हमारे बच्चों को सरकार की तरफ से गाइड लाइन मिली है। इस कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में जिले के संभ्रांत लोगो के साथ ही लायंस क्लब , रोटरी क्लब से जुड़े लोग भी मौजूद रहे
मिर्जापुर से ब्यूरो गुड्डू खाँ की रिपोर्ट