यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन वाराणसी इकाई की हुई बैठक
वाराणसी / यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन वाराणसी इकाई (उपजा) की अति महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को शिवपुर स्थित उपजा कार्यालय में जिला अध्यक्ष विनोद बागी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से उपस्थित सदस्यों पदाधिकारियों द्वारा यह निर्णय लिया गया की ग्रामीण पत्रकार एवं अन्य पत्रकारों की समस्याओं के विषय में एक संगोष्ठी के साथ ही एक भव्य पूर्वांचल पत्रकार सम्मेलन का आयोजन 16 जनवरी 2022 दिन रविवार को किया जाएगा। जिसमें पूर्वांचल के विभिन्न जिलों से सम्मानित पत्रकार गण उपस्थित होंगे। तथा साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के सम्मानित व्यक्तियों को उपजा की तरफ से सम्मानित भी किया जाएगा। आज की बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष विनोद बागी, प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत नारायण सिंह, जिला उपाध्यक्ष रूद्र नारायण तिवारी ,महामंत्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष अनिल जयसवाल, जिला संगठन मंत्री उत्पल मुखर्जी, खेल संयोजक ललित तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार जी, सदस्य विनोद जी, अरविंद कुमार वर्मा , धर्मेंद्र पांडे,सहित अन्य सदस्यगण मौके पर उपस्थित थे।
वाराणसी से अरविंद वर्मा की रिपोर्ट