वाराणसी की भरत मिलाप मैदान के किनारे की सिलापट में लगाए गए, पवित्र रामचरितमानस की चौपाई

वाराणसी की भरत मिलाप मैदान के किनारे की सिलापट में लगाए गए, पवित्र रामचरितमानस की चौपाई

वाराणसी : शहर के नाटी इमली स्थित भरत मिलाप मैदान के किनारे की सिलावट में पवित्र रामचरितमानस की चौपाई लगाई गई है सिलावट सड़क के अत्यधिक नजदीक होने के कारण उन पर जानवरों के मल मूत्र के चीते पान की सीटें सड़क की धूल एवं अन्य गंदगी निरंतर लगते रहते हैं इस दृष्टि से इन सिलावट को उक्त स्थानों के शीघ्र हटाकर हटाकर किसी पवित्र अस्थल पर लगाए जाएं इस मांग को लेकर हिंदू जनजागृति समिति के लोगों द्वारा डीएम कार्यालय पर पहुंचकर ज्ञापन दिया गया डीएमके न मिलने पर एडीएम प्रशासन को ज्ञापन दिया गया हम आपको बताते चलें कि विडंबना यह है कि जिस मैदान में प्रसिद्ध भरत मिलाप एवं रामलीला का मंचन ता है उसी स्थान पर प्रभु श्री रामचंद्र की चौपाइयों का घोर अनादर हो रहा है पूरे साल में इसी स्थान पर 6 से 7 बार व्यापारी वर्ग की दुकानों का मेला का आयोजन होता है और उस समय लोगों की भीड़ अत्यधिक से अत्यधिक होने के कारण इस स्थान पर गंदगी होती रहती है इसे देखकर आसपास के क्षेत्र के हिंदू धर्मा लोगों की धार्मिक भावनाएं प्रतिदिन आहत हो रही है और पवित्र रामचरितमानस हमारी संस्कृति धरोहर है यह जीवन की विविध आयामों की विवेचना कर हमें सही मार्ग पर चलने की दिशा प्रदान करती है एवं धर्म आचरण करने की प्रेरणा देती है श्रीमद भगवत गीता के सामान्य हर एक जीव को तत्वज्ञान से अलौकिक कराती है इस प्रकार के अनादर से हिंदू धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंचती है तथा आने वाली पीढ़ियों के समक्ष अयोग्य आदर्श निर्माण होता है

गणेश कुमार की रिपोर्ट