बड़ौदा यूपी बैंक के संविदा कर्मचारियों ने भरी हुंकार,रीजनल ऑफिस पर दिया धरना
वाराणसी l वाराणसी में बड़ौदा यूपी बैंक के संविदा और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का गुस्सा देखने को मिला.बैंक छोड़ कर्मचारियों ने वाराणसी के चौकाघाट स्थित क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय के बाहर नारेबाजी और प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया.इस दौरान कर्मचारियों ने बैंक प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगों को समर्थन में एक पत्रक भी रीजनल मैनेजर को सौंपा.जॉइंट फोरम ऑफ बड़ौदा यूपी बैंक यूनियन के बैनर तले कर्मचारियों ने अपनी आवाज बुंलद की.
भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष गुरुनाथ राम ने बताया कि यूपी के 30 जिलों में बड़ौदा यूपी बैंक में 5800 से ज्यादा संविदा और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी काम करते है.जिनके प्रबंधन की जिम्मेदारी एक निजी कम्पनी को दी जा रही है,जिसके विरोध में आज कर्मचारी अपने विभिन्न मांगों को लेकर क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय पर जुटे है.
ये है प्रमुख मांगे
कर्मचारियों की मांग है की सभी दैनिक वेतन भोगी और संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाए.इसके अलावा उन्हें दूसरे बैंक कर्मचारियों की तरह नई पेंशन और अवकाश संबंधित सुविधाएं भी मिले.इसके अलावा प्रबन्धन स्तर पर उनका शोषण भी न किया जाए.
कर्मचारी करेंगे हड़ताल
बता दें कि अपने इन मांगों को लेकर कर्मचारियों में खासी नाराजगी है.कर्मचारियों ने अल्टीमेटम दिया है कि यदि उनकी यह मांगे नहीं मानी गई तो सभी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी 21 सितंबर को हड़ताल करेंगे और भी बात नहीं बनी तो अनिश्चितकालीन हड़ताल भी किया जाएगा.