आखिर कौन सुनेगा जीवधीपुर हरजन बस्ती के पास का दर्द,हर बरसात में नाली के पानी बहता है लबालब...

आखिर कौन सुनेगा जीवधीपुर हरजन बस्ती के पास का दर्द,हर बरसात में नाली के पानी बहता है लबालब...

वाराणसी। तेज़ बरसात हो या हल्की बरसात हो शहर के कई इलाके जल मग्न होना तय हैं।  इन्ही में से एक है जीवधीपुर हरजन बस्ती के पास सीवर के पानी बहता है जो हमेशा से बरसात का दर्द झेलता आया है। गली ऊंची हुई ,  पर इस जगह पानी का लगना बदस्तूर जारी है। गुरुवार की सुबह भी आम जन मानस को जीवधीपुर हरजन बस्ती के पास सीवर के पानी में  से होकर गुज़रना पड़ रहा है। 

स्थानीय लोग इसे प्रशासन की अनदेखी बताते हैं।  स्थानीय लोगों के अनुसार यहां कई वर्षों से सीवर पानी का जमाव बरसात में ऐसे ही रहता है पर आज तक कोई पुख्ता इंतज़ाम स्थानीय प्रशासन द्वारा नहीं किया जा सका। 

स्थानीय निवासियों ने बताया कि चाहे एक घंटा बारिश हो या दस मिनट जीवधिपुर हरजन बस्ती पर पानी लगना लाज़मी है।  यहां से होकर गुजरने के लिए सीवर के पानी में बिना डूबे नहीं जाया जा सकता। कई बार इसकी शिकायत स्थानीय पार्षद डॉक्टर अख्तर अली और नगर निगम ठेकेदार बी पी सिंह  स्थानीय प्रशासन और स्थानीय प्रशासन ने  नाकामी का ठीकरा फोड़ा। यहाँ से सीवर का पानी स्थानीय लोगों का कहना है कि सीवर के गंदे पानी से हमारे बच्चे बीमार भी हो सकते हैं कोरोना जैसे कैसे महामारी में

विशाल कुमार मौर्य की रिपोर्ट