अधिवक्ताओ ने कचहरी गेट के बाहर रोड पर दरी बिछा कर किया प्रदर्शन...
मिर्जापुर : जनपद में पिछले एक पखवारे से डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के तत्वावधान में मिर्जापुर जनपद के समस्त अधिवक्ताओं ने न्यायालय में कार्य से विरत रहने एवं आंदोलन के क्रम में बुधवार को भी अपनी आंदोलन को गति देने के लिए कचहरी परिसर के बाहर सड़क पर दरी बिछाकर वक्ताओं ने प्रदर्शन किया और नारेबाजी की । अधिवक्ता हितों को सर्वोपरि रखने की मांग करने वाले समस्त अधिवक्ताओं ने न्याय प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि मिर्जापुर जनपद में ग्रामीण अंचलों के फौजदारी मामले यदि चुनार क्षेत्र में चले जाएंगे तो शहर व नगर के समस्त अधिवक्ताओं के समक्ष रोजी-रोटी के लाले पड़ जाएंगे। क्योंकि मिर्जापुर जनपद में आसपास समस्त ग्रामीण अंचलों के फौजदारी मुकदमे आते हैं जिनकी पैरवी के माध्यम से अधिवक्ता अपने आजीविका चलाते हैं । यदि ग्रामीण अंचलों की फौजदारी मुकदमा चुनार क्षेत्र में चले गए तो अधिवक्ता बंधुओं के समक्ष जनपद न्यायालय में कुछ भी नहीं बचेगा। अधिवक्ता बंधुओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि जब तक न्यायालय प्रशासन उक्त फौजदारी न्यायालयों के स्थानांतरण पर रोक नहीं लगाता है तब तक अधिवक्ताओं का यह आंदोलन और भी मुखर स्वरूप में जारी रहेगा।
मिर्जापुर से ब्यूरो चीफ गुड्डू खां की रिपोर्ट