वाराणसी में बाढ़ का कहर,विकराल रूप में मां गंगा डूबे घाट बढ़ी ऑफत

वाराणसी में बाढ़ का कहर,विकराल रूप में मां गंगा डूबे घाट बढ़ी ऑफत

वाराणसी l यूपी में जोरदार बारिश के कारण नदी नाले भी उफान पर है.वाराणसी में पांचवी बार गंगा का जलस्तर बढ़ने लगा है.वाराणसी के 40 से ज्यादा घाट पहले ही डूब चुकें है और अब जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में रहने वाले लोगों में खलबली मची है.उधर,गंगा के उफान के कारण बीते 1 महीने से ज्यादा समय से नाव का संचालन भी पूरी तरह बंद है.

केंद्रीय जल आयोग के अनुसार,वाराणसी में शुक्रवार की सुबह आठ बजे गंगा का जलस्तर 68 मीटर के करीब पहुंच गया है.वाराणसी में अब भी गंगा 1 सेंटीमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से बढ़ रही है.बता दें कि वाराणसी में गंगा खतरे के निशान से करीब 3 मीटर दूर है.बता दें कि वाराणसी में खतरे का निशान 71.26 मीटर है.जबकि चेतावनी बिंदु 70.26 मीटर है.

हटाई जा रही चौकियां

अस्सी घाट पर रहने वाले विनीत शुक्ला ने बताया कि गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण फिर से घाट किनारे रहने वाले पुरोहित अपनी चौकियों को हटाने का काम शुरू कर दिया है.बता दें कि वाराणसी में बाढ़ के कारण हरिश्चंद्र और मणिकर्णिका घाट पर शव दाह में भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है मणिकर्णिका घाट पर छत पर शवदाह हो रहा है.

छत पर हो रही गंगा आरती

वहीं दशाश्वमेध घाट पर विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती की बात करें तो बीते तीन सप्ताह से लगातार छत पर गंगा आरती हो रही है.उध,कई नाविको के घर पर भी रोजी रोटी का संकट छा गया है