विश्व पर्यावरण दिवस...
वाराणसी / चलो इस धरती को रहने योग्य बनाये सभी मिलकर एक एक पेड़ जरूर लगाये हम सभी लोग विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाते है। पर्यावरण दिवस को मनाने की शुरूआत 1973 में हुई । जीवन को बेहतर और अधिक प्राकृतिक बनाने के लिए और पूरे विश्व भर में कुछ सकारात्मक बदलाव लाने के लिए हम सभी लोगो को मिलकर पर्यावरण दिवस पर ये शपथ लेना चाहिए कि हम सभी लोग एक एक पेड़ ज़रूर लगाएंगे और उस पेड़ की सेवा अपने बच्चे की तरह करेंगे और इस कार्य को करने के लिए और भी लोगों को जागरूक करेंगें । पर्यावरण दिवस पर जितना हो सके पौधा भेंट करना चाहिए । हम सभी को ये भी संकल्प लेना चाहिए कि जब भी किसी को जन्म दिन पर जाए तो एफ पौधा उसे भेंट जरूर दें। अपने बच्चों के जन्म दिन पर एक पौधा जरूर लगाए। मनुष्य और पर्यावरण एक दूसरे पर निर्भर होता है। वृक्षो का कम होना या जलवायु प्रदूषण मनुष्य के शरीर और स्वास्थ्य पर सीधी असर डालता है मनुष्य की कुछ बुरी आदते जैसे पानी दूषित करना, बर्बाद करना, वृक्षों की आत्याधिक मात्रा में कटाई करना पर्यावरण को बुरी तरह से प्रभावित करती है। जिसका नतीजाये होता है कि मनुष्य को प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ता है। पर्यावरण में प्रदूषण बहुत तेजी से बढ़ रहा है। ये सब बढ़ती हुई जनसंख्या और बड़ी बड़ी इमारतों के कारण पर्यावरण की प्रकृति नष्ट हो रही है।
कई जगह लोग धने-धेने वृक्ष काट कर बड़ी - बड़ी बिल्डिंगो का निर्माण कर रहे है बहुत ज्यादा वाहनों का धुँआ, बहुत ज्यादा मशीनो की आवाज, खराब रासायनिक जल ये सब की वजह से वायु प्रदुषण, जल प्रदूषण घ्वनि प्रदूषण हो रहा है। जिसकी वजह से हमें अनेक विमारियों का सामना कर पड़ रहा आज कल लोग अपने स्वार्थ के लिए पेड़ो को काटकर बिल्डिंग, कारखाने और भी कई चीजे बनाए जा रहे है। ज्यादा से ज्यादा पेड़ कटने से मनुष्यों पर ही नही पशु, पक्षी कीट पतंगों पर भी बहुत बुरा प्रभाव पडा है।इनकी संख्या दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है। हमारी तरफ से चेतावनी है अगर हम अपने आज को नही सुधारे तो हमलोग का आने वाला कल बहुत संकट में होगा इसलिए आज से अभी से हम सभी लोग ये संकल्प लेते हैं कि हम सभी लोग 5 जून को एक पेड़ जरूर लगाएंगे और उस पेड़ के साथ सभी पेड़ों की देखभाल करेगे । जय हिन्द जय भारत,
पेड़ हरा भरा तो हम हरे भरे.
सुनीता सिंह भृगुवंशी
शोध प्रमुख चन्दौली
भाजपा महिला मोर्चा