आज से ड्राइवर बूथ और स्ट्रीट वेंडर बूथ का होगा आयोजन :- सीएमओ
वाराणसी। जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा के निर्देशन में कोविड-19 टीकाकरण के महा अभियान पर ज़ोर दिया जा रहा है। आज (मंगलवार) से जिले में वाहन चालकों, रेहड़ी पटरी दुकानदारों, फल सब्जी विक्रेताओं, रिक्शा ठेला चालकों आदि को कोरोना का टीका लगाया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह ने बताया कि मंगलवार (15 जून) से आरटीओ ऑफिस, बाबतपुर में ड्राईवर बूथ का संचालन किया जाएगा, जिसमें प्रतिदिन (रविवार छोड़कर) 100 कमर्शियल वाहन चालकों (बस, टेक्सी, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा चालकों) एवं बसों के कंडक्टरों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा । इस टीकाकरण केंद्र पर 18 से 44 वर्ष के 50 चालकों एवं 45 वर्ष से अधिक के 50 लोगों को प्रतिरक्षित किया जाएगा ।
वहीं शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौकाघाट पर स्ट्रीट वेंडर बूथ बनाया गया है । इस टीकाकरण केंद्र पर रेहड़ी पटरी दुकानदारों, फल सब्जी विक्रेताओं व रिक्शा ठेला चालकों का टीकाकरण किया जाएगा। इस टीकाकरण केंद्र पर भी 18 से 44 वर्ष के 50 एवं 45 वर्ष से अधिक के 50 लोगों को प्रतिरक्षित किया जाएगा । यह टीकाकरण केंद्र 10 बजे से 4 बजे तक संचालित होगा । टीकाकरण केंद्र पर आए लोगों का टीका, टोकन सिस्टम के आधार पर किया जाएगा । इसके अलावा स्वनिधि योजना के अंतर्गत पंजीकृत फेरी वालों तथा फुटपाथ दुकानदारों एवं पंजीकृत रिक्शा/ठेला चालकों को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाया जाएगा।