मिर्जापुर स्वo डॉo ओमप्रकाश पांडेय को नगर विधायक ने श्रधांजलि अर्पित किया
मिर्जापुर: आज दिनाक 12/01/2021 को स्व डॉ ओमप्रकाश पांडेय मलिक,पूर्व प्राचार्य, कमला आर्यकन्या पीजी कालेज, मिर्जापुर की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर विशेष रूप से श्रद्धांजलि पं रत्नाकर मिश्र,नगर विधायक, के द्वारा उनके आवास पर जाकर दिया गया ।
अपराह्न 2 बजे शुक्लहा (पांडेयपुर) स्थित स्व डॉ पांडेय 'मलिक' जी का आवास (निकट ऊर्जा राज्यमंत्री के आवास के बगल में) श्रधांजलि का कार्यक्रम रखा गया था जिसमे उनके श्रधांजलि सभा मे नगर के कई जाने माने लोगों ने भाग लिया। एवं उनके जीवन पर बारी बारी से प्रकाश डाला।
वही नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्रा ने बताया की स्वo पांडेय जी 5 साल की उम्र मे ही अपनी कला के लिए जाने जाते रहे है और अपने जीवनकाल मे आवाज के जादूगर माने जाने लगे थे आज हमारे बीच नही रहे है जिसका हम सभी को दुख भी है की हमलोगों ने एक अनमोल रत्न को खो दिया है।
श्रधांजलि कार्यक्रम मे मुख्य रूप से नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार सलिल पांडेय, मंगला प्रसाद द्विवेदी के साथ नगर के सैकड़ो लोग मौजूद र
हें
मिर्जापुर ब्यूरो गुड्डू खाँ की रिपोर्ट