मुठभेड़ में हत्या के 2 बदमाश गिरफ्तार, पुलिस की गोलियों से हुए है घायल
वाराणसी। गुरुवार की देर रात कमिश्नरेट पुलिस का बदमाशों से सामना हो गया. शिवपुर के पिसौर पुलिस पर क्राइम ब्रांच, शिवपुर और सिगरा पुलिस की बंदूक बदमाशों पर गरज उठी. जिसके बाद बाइक सवार दो बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए. दोनो बदमाशों को पुलिस की गोली पैर में लगी है. दोनों की पहचान गाजीपुर जिले के थाना कोतवाली स्थित काशीराम कॉलोनी निवासी राशिद और प्रकाश टॉकीज, शक्ति मस्जिद मछरेहटा निवासी रेहान के रूप में हुई है. दोनों बदमाशों ने पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में विगत 4 जुलाई को शिवपुर थाना क्षेत्र के शास्त्रीधाम कालोनी निवासी बालचंद्र चौधरी (70) को गोली मारकर हत्या करने का जुर्म स्वीकार किया है.
क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्विनी पांडेय को घटना में शामिल बदमाशों के मूवमेंट की सूचना मिली थी, जिस पर क्राइम ब्रांच की टीम बदमाशों के पीछे लगी थी. जानकारी मिलने पर सिगरा थाना प्रभारी धनंजय पांडेय और शिवपुर थाना प्रभारी सधुवन राम गौतम ने भी घेराबन्दी की और पिसौर पुल के पास चारो ओर से बदमाशो को पुलिस ने घेर लिया. पुलिस से घिर होने के कारण बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और जवाबी फायरिंग में बदमाशो को गोली लगी है