कलश शोभायात्रा का आयोजन किया गया, ब्रह्मा धाम मंदिर से..
1.
वाराणसी : पिशाच मोचन ब्रह्म धाम मंदिर से पूर्व मंत्री श्री अजय राय के मुख्य उपस्थिति में कलश शोभायात्रा का आयोजन विधि विधान से पूजा पाठ करके यात्रा को प्रारंभ किया गया यात्रा पिचास मोचन से होकर लहुराबीर चौराहे से होते हुए चेतगंज थाना हथुआ मार्केट होते हुए पिचास मोचन पर आकर समाप्त हुई साप्ताहिक उत्सव 18 मार्च से 25 मार्च तक श्रीमद्भागवत कथा आयोजित है , शोभा यात्रा में सैकड़ों महिलाएं अपने सर पर कलश की यात्रा लेकर पूरे विधि विधान से क्षेत्र का परिक्रमा की शोभा यात्रा का स्वागत महिलाएं ने पूजा पाठ करके किया कार्यक्रम के आयोजक मुन्ना लाल पांडे व प्रदीप पांडे ने किया l
2.
पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा आज कलश शोभायात्रा का विधि विधान से पूजा पाठ करके समस्त काशी वासियों की कुशल कामना हेतु कलश यात्रा निकाला गया यह 18 मार्च 25 मार्च तक आयोजित है
शोभा यात्रा में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री अजय राय, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे,ओम प्रकाश ओझा, मनीष मोरोलिया, आनंद पांडे, चंचल शर्मा, रोहित दुबे, विनीत चौबे,किशन यादव,अमित पाठक, हनुमंत शरण चौबे, मनोज यादव, आजाद, राजू समय सैकड़ों भक्तजन उपस्थित थे
संवाददाता अरविंद वर्मा