यू. पी. जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक उपजा के कार्यालय पर संपन्न हुई...
वाराणसी / उत्तर प्रदेश में पत्रकारों की अग्रणी संस्था यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन वाराणसी इकाई की एक अति महत्वपूर्ण बैठक शिवपुर स्थित उपजा के कार्यालय पर आज संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री राधेश्याम कर्ण ने उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यों को संबोधित करते हुए बताया कि आज प्रदेश के अंदर पत्रकारों की हर तरीके की परेशानी एवं समस्याओं को दूर करने के लिए शासन प्रशासन के सामने उपजा संगठन मजबूती से खड़ा है । खासकर ग्रामीण एवं तहसील स्तर के पत्रकारों के लिए, जो अथक मेहनत के बाद भी सही सम्मान नहीं पा पाते हैं।
उन्हें उचित सम्मान और स्थान दिलाने के लिए उक्त संगठन उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा था और खड़ा रहेगा। प्रदेश महामंत्री ने कहा कि हम सरकार के सामने पत्रकारों के हित के लिए कुछ मांगों को रखे हुए हैं, लेकिन बीच में करोना काल आ जाने की वजह से अभी तक वह कार्य व मांग पूरा नहीं हो पाया है। जिसे हम संगठन के माध्यम से बहुत ही जल्दी सरकार के सामने पुनः पटल पर लाकर पूरा कराने की कोशिश करेंगे।उन्होंने कहा कि उपजा ही एकमात्र ऐसा संगठन है जो प्रदेश के लगभग आधे से ज्यादा जिलों में मजबूती के साथ खड़ा है। साथ ही उन्होंने बताया कि आज उत्तर प्रदेश में इस संगठन से लगभग 2 से 3 हजार सदस्य जुड़े हुए हैं। प्रदेश महामंत्री राधेश्याम जी ने एक महत्वपूर्ण बातें बताई की पत्रकार सुरक्षा कानून एवं युवा पत्रकारों को 5 हजार तथा वरिष्ठ पत्रकारों को 10 हजार देने की सरकार से मांग रखी गई है।अंत में उन्होंने बताया कि हमारा संगठन राष्ट्रीय स्तर पर एनयूजेआई से जुड़ा हुआ है। मौके पर बोलते हुए जिला अध्यक्ष विनोद बागी ने कहा कि पत्रकारिता करना किसी समाज सेवा से कम नहीं है। आज इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राधेश्याम जी के कार्यालय पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत वाराणसी जिला के पदाधिकारी एवं सदस्य गणों ने माल्यार्पण कर किया ।आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष विनोद बागी, प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत नारायण सिंह, वरिष्ठ सदस्य एवं पदाधिकारी रामदयाल जी अभय श्रीवास्तव, रुद्रा नंद तिवारी, मनोकामना सिंह, एवं जिला उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल, महामंत्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, जिला संगठन मंत्री उत्पल मुखर्जी, खेल संयोजक ललित तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार जी आरूणि चंद्र सिंहा, विनोद विश्वकर्मा अरविंद वर्मा, बाबू खान, रीता गुप्ता, आशुतोष जी, सुमित कुमार, सहित दर्जनों की संख्या में सदस्यगण मौके पर उपस्थित थे।
वाराणसी से अरविंद वर्मा की रिपोर्ट