स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कर्मचारी के साथ हुआ मारपीट
वाराणसी : प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी के तहत कार्य करने वाले कर्मचारियों के साथ आज सुबह थाना कोतवाली की गाय घाट चौकी का रहने वाला दबंग पवन पाठक जो कि अपने आपको मंत्री निल कंठ तिवारी का करीबी बताता है ने किया मारपीट जिसकी सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी गायघाट मौके पर पहुंचे ज्ञात हो कि लगातार तीसरी बार काम कर रहे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के मैनेजर और कर्मचारियों के साथ पवन पाठक ने मारपीट किया फिलहाल इस मामले में तहरीर दे दी गई है अग्रिम कार्रवाई जारी है आज सुबह जब राज मंदिर क्षेत्र में स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट कर्मचारी और मैनेजर काम करने गए तो इसको लेकर रोष व्यक्त करते हुए दबंग किस्म के पवन पाठक जो कि अपने आप को माननीय मंत्री नीलकंठ तिवारी के बहुत करीबी बताते हैं और लगातार उन्हें का नाम लेकर प्रशासनिक अधिकारियों पर दबाव भी बनाते रहते हैं देखने वाली बात यह है कि अब चौकी प्रभारी गायघाट इसको कितना गंभीरता से लेते हैं और क्या कार्यवाही करते हैं आरोपी पाठक क्षेत्रवासियों में देखा जा सकता है
रिपोर्ट तौफीक खान