विश्व पर्यावरण दिवस पर एक अनोखी मुहिम, कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में किया वृक्षारोपण ...
वाराणसी / 5 जून को पूरे विश्व में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य बदलते परिदृश्य के बीच लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वाराणसी की एक संस्था 'छोटी सी आशा' को अनोखे मुहिम के माध्यम से इस दिन को मनाते देखा गया। दरसअल, संस्था के लोगों द्वारा कोरोना वारियर्स के सम्मान में वृक्षारोपण कर इस दिन को मनाया गया।
यह कोरोना महामारी का दौर चल रहा है, इस दौरान देश के तमाम फ्रंट लाइन वर्कर्स, डॉक्टर्स, नर्स, पेरामेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी, नगर निगम कर्मचारी इन सभी ने अपनी जान की फ़िक्र किए बिना लोगों के प्रति अपना कर्त्वय निभाया और अपनी सेवा प्रदान की। ऐसे में इस बार संस्था छोटी सी आशा ने एक विशेष मुहिम चलाते हुए, इन सभी के सम्मान और मनबोल को बढ़ाने के लिए उनके नाम से आयर्वेदिक पौधा लगाया। इसके साथ ही इन्होंने देश के प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वाराणसी के जिलाधिकारी, कमिश्नर इन सभी का पोस्टर लगाकर उनके सम्मान में एक-एक वृक्ष लगाया।
संस्था के विकास जायसवाल ने इस मुहिम के बारे में बताते हुए कहा कि, हमारी संस्था ने इसबार विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर कोरोना वायरस के मद्देनजर सभी कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में आयुर्वेदिक पौधों को लगाया है, जिससे इनका मनोबल बढ़ाया जा सके।
रीता बजाज ने बताया कि, विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर हमारा वृक्ष लगाने का मुख्य उद्देश्य सभी कोरोना वारियर्स को सम्मान देने और उनको धन्यवाद देना है। इस बार हमने उनके नाम से पौधे लगाएं है। इन्होंने इस भयावह महामारी के दौरान हमारी बिना किसी स्वार्थ के सेवा की। दूसरा उद्देश्य यह भी है कि, जिस तरह लोग ऑक्सीजन की कमी से मरें है, वृक्षारोपण करने से भविष्य में आने वाली पीढियों को ऑक्सीजन की कमी नहीं हो।
बता दें कि, वाराणसी के कमिशनर दीपक अग्रवाल ने भी वाराणसी के लोगों से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में वृक्षारोपण करने की अपील की थी।