नगर आयुक्त ने साइकिल से दौरा कर लिया विकास कार्यों का जायजा

नगर आयुक्त ने साइकिल से दौरा कर लिया विकास कार्यों का जायजा

वाराणसी: जनपद में चल रहे कार्यों की समीक्षा को  देखते हुए आज नजर आए कि नहीं  साइकिल से जमीनी हकीकत जाना और नगर आयुक्त ने किया बलुआवीर दारानगर वार्ड के दुल्ली गढ़ई व बलुआबीर वार्ड के क्षेत्र में कई महीनों से लगे हुए सीवर के पानी की समस्या का निरीक्षण । 
 जिसमें क्षेत्रीय पार्षद मनोज यादव व  पार्षद तूफैल अंसारी भी मौजूद रहे । 
 पार्षद मनोज यादव ने बताया कि कई वर्षों से  सुबह शाम शिविर का  पानी दुल्ली गढ़ई क्षेत्र में लग जाता है जिसे लेकर मैंने कई बार जलकल महाप्रबंधक  व संबंधित विभाग के सभी अधिकारियों को लिखित रूप से अवगत कराया जिसका मैंने सदन में भी कई बार चर्चा की आवाज उठाया मगर आज तक इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया ।  नगर आयुक्त गौरांग राठी ने भरोसा दिलाया कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान कराया जाएगा । 
 वही पार्षद तूफैल अंसारी ने भी बलवा वीर क्षेत्र में कई जगह पर सीवर की पानी की समस्या को नगर आयुक्त को अवगत कराया व समस्या निदान की मांग किया ।

 रिपोर्ट तौफीक खान