प्रगतिशील समाजवादी पार्टी(लोहिया), वाराणसी द्वारा सभी विधानसभाओं में निकाली गई पैदल यात्रा
वाराणसी : वर्तमान केन्द्र और राज्य सरकार की आर्थिक जनविरोधी नीतियों से समाज का कामओवेश हर तबका निराशा का सामना कर रहा हैl गरीब भुखमरी का शिकार हो रहे हैंl सब का रोजगार छिन गया किसान और नौजवानों के आगे अंधेरा छा रहा हैl बेरोजगारी से नौजवान निराश हताश व कुंठित होता जा रहा हैl श्रमिक और व्यवसाई आत्महत्या करने पर मजबूर हैं जिसके सापेक्ष प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के निर्देशानुसार गांव गांव शहर शहर चल कर राज्य सरकार के तानाशाही रवैया से जनता को जागरूक करने का काम कन्नाड़ी ग्राम रोहनिया विधानसभा में किया गयाl कार्यक्रम का आयोजन श्री महेंद्र सिंह यादव जिला अध्यक्ष के निर्देशानुसार हुआl
रिपोर्ट तौफीक खान