नौशेरा के शेर ब्रिगेडियर उस्मान की कब्र का मरम्मत कार्य पूर्ण

1.

ग़ाज़ीपुर : नौशेरा के शेर के नाम से मशहूर ब्रिगेडियर उस्मान की कब्र को ठीक कर लिया गया है। नौशेरा ब्रिगेड को सोशल मीडिया से ब्रिगेडियर उस्मान की कब्र के टूटने की सूचना मिली थी। 1948 में हुए इंडो-पाक वार के हीरो रहे ब्रिगेडियर उस्मान की समाधि के मरम्मत का काम सेना ने बिना देरी किया स्वतः संज्ञान लेकर अपने खर्च पर करा डाला।

 

नौशेरा ब्रिगेड को सोशल मीडिया के माध्यम से 27 दिसंबर को यह सूचना मिली कि वार हीरो ब्रिगेडियर उस्मान की कब्र क्षतिग्रस्त हो गई है। ऐसे में ब्रिगेड ने जानकारी होने के साथ ही अपनी पलटन के कुछ लोगों को दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया परिसर में स्थित ब्रिगेडियर उस्मान की कब्र का जायजा लेने के लिए भेजा। पलटन के लोग ब्रिगेडियर उस्मान की कब्र पर पहुंचे तो उनकी समाधि के अगले हिस्से को टूटा-फूटा देखा। जिसकी रिपोर्ट उन्होंने अपने आला अधिकारियों को दी। स्थिति की जानकारी मिलते ही अधिकारियों ने तत्काल मरम्मत कार्य शुरू कराने का आदेश दिया। मरम्मत का काम 30 दिसंबर की शाम शुरू हुआ और 31 दिसंबर तक पूरा कर लिया गया।

2.

नौशेरा ब्रिगेड के अधिकारियों और जवानों ने मिलकर इस पूरे कार्य पर आधारित एक वीडियो भी बनाया।जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।इस वीडियो में कब्र के मरम्मत  से जुड़े घटनाक्रम को दर्शाया गया है।

वहीं इस मामले में ब्रिगेडियर उस्मान के  नाती व गाजीपुर के बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी ने नाराजगी जताते हुए जामिया मिलिया इस्लामिया प्रशासन को पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने ब्रिगेडियर उस्मान के कब्र की अनदेखी और क्षतिग्रस्त होने की बात कही थी। साथ ही उन्होंने यह प्रस्ताव भी रखा था कि अगर जामिया मिलिया प्रशासन के लोग कब्र की देखभाल नहीं कर सकते तो वह इसकी जिम्मेदारी उन्हें सौंप दें, वह अपने देश के अभिमान की रक्षा करने वाले  वीर  सपूतों  के स्मृतियों को सहेजना  जानते हैं। अभी पत्र का कुछ जवाब मिलता उससे पहले ही नौशेरा ब्रिगेड द्वारा कब्र ठीक करा दिया गया गया।जिसको लेकर सांसद अफजाल अंसारी ने खुशी जाहिर की और कहा कि उन्हें सेना और अपने नाना ब्रिगेडियर उस्मान पर फक्र है। और वह सेना द्वारा कराए गए इस कार्य के आभारी हैं।

  रिपोर्ट डॉ विकास शर्मा