सुबह सुबह घाटों और मंदिरों पर चला चेकिंग अभियान...
वाराणसी। पुलिस जहा जनता के बीच सुरक्षा की भावना बढाना चाहती है वही अपराधियों को शहर में घूसने से रोकने के लिए बॉर्डर सील कर अचानक चेकिंग कर रही है। सीपी ए. सतीश गणेश के नेतृत्व में कार्ययोजना को स्कीम का नाम दिया गया है। इसी के तहत इन दिनों पुलिस क्षेत्र में सक्रिय है।
बुधवार को पुलिस कमिश्नरेट के अपर पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) काशी जोन विकास चंद्र त्रिपाठी और एसीपी कोतवाली प्रवीण सिंह ने थाना प्रभारियों और पुलिस बल के साथ मॉर्निंग चेकिंग की। थाना आदमपुर और कोतवाली क्षेत्र के घाटों, गलियों, पार्क और मंदिरों के आसपास चेकिंग की। फुट पैट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध लोगों की चेकिंग की गई।