अपराधियों में अब नहीं है खौफ वाराणसी पुलिस का, एक और हत्या
वाराणसी / वाराणसी के लालपुर लमही सब्जी मंडी के पीछे अर्धनग्न अवस्था में युवक का शव मिलने से सनसनी
परिजनों ने जताया हत्या की आशंका
वाराणसी 18 दिसंबर वाराणसी के कैंट थाना अंतर्गत लालपुर के लमही सब्जी मंडी के पीछे अवस्था में युवक का शव मिलने से सूचना पर पहुंची कैंट पुलिस के साथ एफबी ए एस पी क्षेत्राधिकारी कैंट घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया जांच पड़ताल के दौरान मृतक का शिनाख्त राज कुमार राजभर निवासी ग्राम गोईठहा के रूप में हुआ और हत्या के पीछे जमीनी विवाद का मामले की आशंका जताई गई सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों और गांव वालों पुलिस द्वारा शव ले जाने का विरोध भी किया जाने लगा मगर ए एस पी अभिमन्यु मांगलिक ने परिजनों एवं गांव वालों को समझा-बुझाकर शव कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई हेतु पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि जमीन विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है परिजनों द्वारा लोगों पर आशंका भी जताई गई जानकारी के मुताबिक मृतक अपने पड़ोसियों के साथ कल शाम ठेके पर खूब शराब पिया था शराब पीने के बाद उसके पड़ोसी साथी अपने अपने घर चले गए थे मगर शराब के नशे में धुत राजकुमार वहीं रुक गया था ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है उस दौरान उसका किसी से विवाद हुआ हो और उसे मंडी के पीछे खाली स्थान पर ले जाकर मौत के घाट उतार दिया गया हूं मृतक के निचले हिस्से पर कपड़े नहीं थे
रिपोर्ट तौफीक खान