चेतगंज पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, दो महिला तीन पुरुष गिरफ्तार...

चेतगंज पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, दो महिला तीन पुरुष गिरफ्तार...

वाराणसी। चेतगंज पुलिस ने दो महिलाएं और तीन पुरुष को पिशाचमोचन स्थित एक मकान से छापेमारी कर गिरफ्तार किया है, मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। 

एसीपी चेतगंज नितेश प्रताप सिंह ने बताया की पिछले दिनों सेक्स रैकेट को रोकने के लिए की गई कार्रवाई के बाद शुक्रवार शाम पैदल गश्त के दौरान ही मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की पिशाचमोचन स्थिति एक मकान में अक्सर संदेहास्पद लोगों का आना-जाना लगा हुआ है। वहां अनौतिक कार्य किए जा रहे है। सूचना पर जब टीम पहुंची तो पहले पुरुष भागने के फिराक में थे, लेकिन फोर्स ने सबको मौके से गिरफ्तार कर लिया।

एसीपी ने बताया कि चेतगंज थाना प्रभारी निरीक्षक संध्या सिंह द्वारा देह व्यापार अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर सबका न्यायालय चालान किया गया है। गिरफ्तार की गई महिलाएं और पुरुष अभी वाराणसी के ही रहने वाले है।

बताते चले कि 30 मई की रात को भी चेतगंज पुलिस ने जगतगंज स्थित कैलगढ़ कॉलोनी में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का फंडाफोड़ किया था। पुलिस ने मौके से तीन महिला और तीन पुरुष को गिरफ्तार कर आपत्तिजनक सामग्री बरामद की थी।

 

गिरफ्तार करने वाली टीम-

एसीपी नितेश प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक संध्या सिंह, वरिष्ठ उप-निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह, चौकी प्रभारी लहुराबीर उप-निरीक्षक श्रीप्रकाश सिंह, उप-निरीक्षक मिथिलेश यादव, कांस्टेबल पंकज यादव, कांस्टेबल चालक मनोज कुमार, कांस्टेबल राजबहादुर यादव, कांस्टेबल गौरव कुमार, कांस्टेबल प्रवीण खऱवार, कांस्टेबल पिन्टु पासवान, रि0का0 अमरेन्द्र कुमार मौर्या, रि0का0 नरेन्द्र कुमार गुप्ता, महिला कांस्टेबल गरिमा शुक्ला, महिला कांस्टेबल अनुपमा पाण्डेय, रि0 महिला कांस्टेबल अन्तिमा मौर्या, रि0 महिला कांस्टेबल आराधना राय।