चोरी की 15 मोटरसाइकिल संग आठ चोर गिरफ्तार...

चोरी की 15 मोटरसाइकिल संग आठ चोर गिरफ्तार...

वाराणसी। बड़ागांव पुलिस ने 8 अंतर्जनपदीय वाहन चोरों के साथ 15 चोरी के वाहन बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया की पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी के निर्देश पर अपराध व अपराध नियंत्रण के लिए बड़ागांव पुलिस द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर चलाये जा रहे अभियान के दौरान मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर वाहन चोरों को अनोई तिराहे से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से चोरी की और चोरी के बाद बेची गई 15 मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त वाहन चोरी कर खरीदते, बेचते और गिरवी रखते हैं। उन्होंने बताया कि इनकी गैंग का एक अभियुक्त शेराजुद्दीन फरार चल रहा है उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

 पकड़े गए अभियुक्त

1. सरेश कुमार निवासी बीरमपुर, थाना कपसेठी, जनपद वाराणसी उम्र 26 वर्ष।

2. जीतलाल जायसवाल निवासी झइवा पिलिखनी, थाना औराई, जनपद संतरिवदास नगर उम्र 45 वर्ष।

3. संतोष बनवासी निवासी बीरमपुर, थाना कपसेठी, जनपद वाराणसी उम्र 22 वर्ष।

4. राजन निवासी औराई, भदोही उम्र 36 वर्ष।

5. रवि निवासी खरगपुर, वाराणसी उम्र 19 वर्ष।

6. अरमान निवासी कपसेठी चौराहा थाना कपसेठी, वाराणसी उम्र 20 वर्ष।

7. विशाल निवासी पुआरीकला, थानाबड़ागांव, जनपद वाराणसी उम्र 19 वर्ष।

8. आकाश निवासी बासुदेवपुर, वाराणसी उम्र 19 वर्ष।