काशी गौरव सम्मान से सम्मानित हुए आराजीलाइन के बीईओ स्कंद गुप्ता

काशी गौरव सम्मान से सम्मानित हुए आराजीलाइन के  बीईओ  स्कंद गुप्ता

वाराणसी : रोहनियां/ राजातालाब  इंडोलॉजिकल इंस्टिट्यूट ऑफ संस्कृत लर्निंग एंड रिसर्च काशी, वेस इंडिया द्वारा आराजीलाईन के खंड शिक्षा अधिकारी स्कंद गुप्ता को प्रशासनिक कार्य कुशलता के साथ-साथ काशी की सांस्कृतिक धरोहर को संजोने पर्यावरण संरक्षित करने में योगदान देने हेतु काशी गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।

स्कंद गुप्त ने प्रशासनिक कार्य कुशलता और काशी की सांस्कृतिक धरोहर को संजोने पर्यावरण संरक्षण को बेहतर बनाने के लिए सभी का योगदान मांगा। उन्होंने कहा कि यह सम्मान मेरा नहीं बल्कि काशी का है, गौरव का पल है जो मैं यहाँ खड़ा हूँ।

यह सम्मान सोमवार को इंडोलॉजिकल इंस्टीट्यूट आफ संस्कृत लर्निंग एंड रिसर्च काशी के निदेशक डॉक्टर संतोष कुमार द्विवेदी एवं वेस इंडिया के निदेशक डॉ राजेश कुमार श्रीवास्तव ने राजातालाब स्थित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रशस्ति पत्र देकर खंड शिक्षा अधिकारी आराजी लाइन स्कंद गुप्त को  सम्मानित किया।