कड़ाके के ठंड में गरीबों का मसीहा बने थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह
रायबरेली : थानाध्यक्ष जीआरपी अविनाश कुमार सिंह जब पीएफ/सर्कुलेटिंग एरिया व बुकिंग हाल,स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन रायबरे,ली के हाल नंबर दो में चेकिंग करते समय उन्होंने यह देखा कि एक महिला अपने दो बच्चों के साथ बैठी थी जिसके एक बच्चे की उम्र 6 वर्ष एक बच्ची की उम्र 3 वर्ष थी जो सभी ठंड से कांप रहे थे। जिनके पास पहनने के लिए गर्म कपड़े जूता टोपी नहीं भी नही था। उच्चाधिकारी गणों के आदेश के अनुपालन में कड़ाके की ठंड को देखते हुए साथ में मौजूद मुख्य आरक्षी योगेन्द्र प्रजापति व आरक्षी जसवंत सिंह को भेज कर बाजार से गरम साल ,बच्चों के लिए जूता, मोजा ,टोपी आदि मंगवाकर महिला आरक्षी शिल्पी शुक्ला के सहयोग से महिला हेल्प डेस्क पर वितरण करवाते हुए दिखे वही वो महिला यह सब सामान पाकर महिला व उसके बच्चे तथा वहां पर मौजूद यात्रियों द्वारा जीआरपी पुलिस रायबरेली की भूरि-भूरि प्रशंसा की व गर्म वस्त्र जूता मोजा आदि पाकर बच्चे काफी खुश नजर आए।