विशेष मुद्दों पर मानवाधिकार सीडब्ल्यूए की मासिक बैठक संपन्न...

विशेष मुद्दों पर मानवाधिकार सीडब्ल्यूए की मासिक बैठक संपन्न...

यूपी।वाराणसी

मानवाधिकार सीडब्लूए संगठन की वाराणसी इकाई की मासिक बैठक गुरुवार को हाईवे स्थित एक निजी ढाबा पर आयोजित की गई। बैठक संगठन के झारखंड प्रभारी व वाराणसी नगर अध्यक्ष सहदेव प्रताप सिंह की अगुवाई में सुनिश्चित की गई। संगठन की बैठक का मुख्य उद्देश्य शहरों के अंदर और हाईवे पर मानसिक रूप से पीड़ित व लावारिस घूम रहे।पुरुषों और महिलाओं को लेकर थी और उनकी सुरक्षा और संरक्षण के लिए संगठन द्वारा गंभीर चिंता जताई गई। इस पूरे मामले पर संगठन के झारखंड प्रभारी व वाराणसी नगर अध्यक्ष सहदेव प्रताप सिंह ने कहा कि आमतौर पर हम सभी लोग देखते हैं कि मानसिक तौर से पीड़ित पुरुष व महिलाओं को शहरों के अंदर और हाईवे पर लावारिस भूखे प्यासे घूमते हुए देखा जा सकता है।

और यह हमारे समाज की एक बहुत बड़ी गंभीर चिंता का विषय है। कुछ प्राइवेट संस्था है। जिनको जानकारी मिलते ही ऐसे लोगों की मदद करते हैं। सहदेव ने यह भी कहा कि हम सभी लोगों को ऐसे पुरुषों और महिलाओं की मदद करने की जरूरत है। ऐसे व्यक्तियो को कहीं पर भी देखें तो उनके बेहतर इलाज व सुविधा के लिए हॉस्पिटल में इलाज के लिए इनकी मदद हम सभी लोगों को करनी है। और ऐसे लोगों के लिए समाज में काम कर रहे एनजीओ को सूचित करना है। ताकि ऐसे लोगों की मदद हो और वह सुरक्षित अपने परिवार के पास जा सके। बैठक में मुख्य रूप से मानवाधिकार सीडब्ल्यू ए संगठन के झारखंड प्रभारी व वाराणसी नगर अध्यक्ष सहदेव प्रताप सिंह, काशी प्रांत मीडिया प्रभारी मयंक कुमार, वाराणसी मंडल प्रभारी विकास कुमार सिंह, वाराणसी महानगर सचिव अभिषेक कुमार के अलावा आदि संगठन के सदस्य मौजूद रहे।