जिलाधिकारी वाराणसी ने ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी को स्कूल के चारों तरफ साफ सफाई रखने का दिया निर्देश
वाराणसी : जिलाधिकारी ने पहले हाथी बाजार के प्राइमरी स्कूल में जांच पड़ताल किया उसके बाद आंगनवाड़ी में जांच किया फिर कन्या पाठशाला में गए उसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाथी वह जच्चा बच्चा केंद्र का भी जांच किया
जिलाधिकारी ने प्राइमरी स्कूल के बच्चों से कविता भी पड़ गया और सख्त आदेश भी दिया है कि कोई भी बच्चा बिना मार्क्स का स्कूल में प्रवेश नहीं करेगा
हाथी बाजार के श्री प्रकाश सिंह ने जिलाधिकारी से प्राइमरी स्कूल के शौचालय के लिए बात किया और उन्होंने कहा कि 15 साल से शौचालय बंद है साथ ही पूरे बाजार का पानी जिस नाली से निकलता था उस नाली को भी ग्राम प्रधान द्वारा बंद करा दिया गया है और कन्या पाठशाला वह बाजार का पानी जिस नाली द्वारा पोखरी में जाता था उस पोखरी को भी ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी द्वारा पट्टा कर दिया गया है वही ग्राम प्रधान का कहना है कि इन्हीं दबंगों का उस तालाब पर अवैध कब्जा है।
वाराणसी जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मौके पर पहुंचकर कार्यक्रम स्थल पर जांच किया डीएम के साथ डीपीआरओ सास्वा आनंद,एबीएसए दुर्गा सिंह,एडीओ पंचायत रमेश दुबे,बीएसए राकेश सिंह,वीडियो दिवाकर सिंह,सेकेट्री इंद्रजीत सिंह,ग्राम प्रधानपुत्र हाथी मनोज सिंह शुभम सिंह आदि लोग भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट विशाल कुमार मौर्य