पंडित छन्नूलाल मिश्र की पुत्री ने संभाला एसोसिएट प्रोफेसर का पदभार..

पंडित छन्नूलाल मिश्र की पुत्री ने संभाला एसोसिएट प्रोफेसर का पदभार..

वाराणसी। प्रख्यात उप-शास्त्रीय संगीत गायक पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र की पुत्री डॉ. नम्रता मिश्रा ने केबीपीजी महाविद्यालय मिर्जापुर में कई वर्षों से रिक्त चल रहे संगीत गायन के एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर पदभार ग्रहण किया। डॉ. नम्रता मिश्र को पदभार प्राचार्य डॉ. भवभूति मिश्र ने ग्रहण कराया। डॉ. नम्रता मिश्र पीसीए गर्ल्स पीजी कॉलेज मथुरा से स्थानांतरित हुई थी।

डॉ. नम्रता मिश्र को संगीत की स्वाभाविक शिक्षा उनको विरासत में मिली है। प्राचार्य ड़ॉ. भवभूति मिश्र ने कहा कि यह इस महाविद्यालय की उपलब्धि है जो ऐसे व्यक्तित्व की पुत्री इससे जुड़ी।