नव वर्ष पर श्रद्धालुओं ने लगाई मंदिरों में हाजिरी, संकट मोचन, विश्वनाथ मंदिर समेत मुख्य देवालयों पर उमड़े भक्त
वाराणसी। काशीवासियों ने नव वर्ष की मंगल शुरुआत बाबा विश्वनाथ, कालभैरव, संकटमोचन और दुर्गाकुंड स्थित मां कुष्मांडा के दर्शन के साथ किया। इसके साथ ही शहर के प्रमुख मंदिरों में भी सुबह से ही दर्शन के लिए कतारें लग रहीं। श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ और संक्ट मोचन हनुमान से नये साल में कोरोना के खात्मे के लिए प्रार्थना किया और उनके लिए नव वर्ष मंगलमय हो इसके लिए दुआ मांगी।
नया साल 2021 का वर्ष भर मंगल की कामना के साथ लोग सुबह सवेरे ही भगवान के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचें। संकटमोटन, विश्वनाथ मंदिर, काल भैरव मंदिर समेत हर मुख्य देवालयों में श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी दिखी।
नये साल पर मां कुष्मांडा के दर्शन करने पहुंची शिवानी ने बताया कि नये साल पर मां से बस यही मांगा है कि 2020 में महामरी के रुप में जो विपदा आई है वह जल्द से जल्द खत्म हो और नया साल शुभ बीते।
दर्शनार्थी आदित्य ने कहा कि नये साल पर मां जगदंबा और बाबा विश्वनाथ से यही विनती हैं कि यह साल अच्छा और शुभ बीते। देश में जो आपदा आई है। उससे जल्द से जल्द लोगों को निजात मिले।